मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकार की नाकामी से बाहरी अपराधियों का अड्डा बन रही देवभूमि : जयराम ठाकुर

कहा -अपराध रोकने में नाकाम साबित हुई सुक्खू सरकार
Advertisement

मंडी, 17 मई (निस)

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बाहरी राज्यों से आकर अपराधी यहां बेखौफ होकर गंभीर अपराध को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। राज्य के बॉर्डर जिला में तो ये स्थिति चिंताजनक है ही लेकिन अब राज्य के अंदर देहात में भी खूंखार अपराधी दस्तक दे रहे हैं। ये बहुत चिंता का विषय है कि कई जगह रेकी करके भी अपराधी गए और फिर एक गिरोह के लोग आकर न केवल लूटपाट की बारदात को अंजाम दे रहे हैं बल्कि हथियारों की नोक पर डकैती तक कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं से जाहिर है कि राज्य की पुलिस अपराध रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है और सरकार के मुखिया की प्राथमिकता शायद अब दिल्ली हाईकमान के पास हर हफ्ते हाजरी भरने तक ही सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि ऊना, बिलासपुर, नूरपुर, बद्दी-नालागढ़ और सिरमौर के कई इलाकों में तो पहले ही बहुत बुरा हाल हो चुका है लेकिन अब कुल्लू-मनाली, मंडी-सुंदरनगर, कांगड़ा, हमीरपुर तक रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। जहां बाहरी राज्यों से अपराधी बेखौफ पहुंच रहे हैं और कई तरह की घटनाओं को अंजाम देकर राज्य की सीमा से बाहर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में ऐसी घटनाओं के बाद असुरक्षा और अविश्वास का माहौल बना हुआ है।

Advertisement

व्यापारियों में भी एक असुरक्षा का वातावरण बना हुआ है कि यहां जगह-जगह सीसीटीवी और कंट्रोल रूम होने के बाबजूद ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने हैरानी जताई कि मंडी जैसे शांत शहर में भी संदिग्ध लोगों की तादाद बढ़ रही है और यहां आम शहरियों को बाहर से आए प्रवासी डरा धमका कर मारपीट करने तक उतारू हो गए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत चिंताजनक हैं। लोगों का कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि पुलिस अपना काम सही नहीं कर रही है और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को तत्काल बाहरी राज्यों से आए लोगों का पंजीकरण करवाना चाहिये और जो गैर कानूनी ढंग से और बिना सत्यापन के वर्षों से यहां कारोबार कर रहे हैं उनके खिलाफ़ सख्त कारवाई करनी चाहिये। उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि किरायेदारों का तत्परता से सत्यापन करवाएं।

Advertisement
Show comments