सोलन में बारिश से रेल व हाईवे पर वाहनों के लगे ब्रेक
सोलन जिला सोमवार को भीषण बारिश की चपेट में रहा। भूस्खलन और मलबा गिरने से नेशनल हाईवे-5 कई घंटे बंद रहा, जबकि कालका-शिमला धरोहर रेलमार्ग भी अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया गया है। इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।
सुबह सलोगड़ा में पहाड़ी दरकने से एनएच-5 करीब दो घंटे अवरुद्ध रहा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सुरक्षा कारणों से सोलन-कैथलीघाट और चक्की मोड़ पर ट्रैफिक को वन-वे कर दिया गया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि यातायात बहाल रखने को पुलिस बल तैनात है। बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त हुए। कुमारहट्टी रोड पर एक मकान ध्वस्त हो गया, जबकि नगर निगम के वार्ड-11 और वार्ड-7 में दीवारें गिर गईं। कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिरने से रास्ते अवरुद्ध हुए। मेयर उषा शर्मा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
रेलवे ट्रैक पर मलबा और चट्टानें आने से कालका-शिमला रेलमार्ग बंद है। अधिकारियों के अनुसार, इसे खोलने में दो-तीन दिन लग सकते हैं। बारिश से राजगढ़, कुमारहट्टी-नाहन, सोलन-सुबाथू और सोलन-जौणाजी मार्ग भी बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं। एचआरटीसी की बसें अधिकांश रूटों पर नहीं चल सकीं।
डीसी मनमोहन शर्मा ने कहा कि यातायात बहाल रखने को पुलिस, एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं।