मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशा तस्कर भेजे सलाखों के पीछे

नालागढ़ पुलिस ने मादक द्रव्य के अवैध कारोबारियो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए तीन आदतन शातिर नशा तस्करों सुनील राणा, गगनदीप व अवतार सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। गौरतलब है कि उक्त तीनों आरोपी काफी...
Advertisement

नालागढ़ पुलिस ने मादक द्रव्य के अवैध कारोबारियो के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए तीन आदतन शातिर नशा तस्करों सुनील राणा, गगनदीप व अवतार सिंह को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है। गौरतलब है कि उक्त तीनों आरोपी काफी लंबे समय से नशा तस्करी में सक्रिय पाए जा रहे थे। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया के सुनील राणा निवासी नालागढ़ के विरुद्ध अब तक कुल 4 अभियोग दर्ज हैं जिनमें 2 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत हैं।

वहीं गगनदीप निवासी दत्तोवाल के विरुद्ध अब तक कुल 10 अभियोग दर्ज हैं जिनमें 6 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दर्ज हैं। जबकि अवतार सिंह निवासी रडियाली, नालागढ़ के विरुद्ध 02 एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं, जिनमें इससे विभिन्न मात्रा में हेरोइन बरामद की जा चुकी है। वर्तमान में भी तीनों आरोपियो की अवैध गतिविधियों मे लगातार सक्रिय रहने एवं समाज में नशे के प्रसार की आशंका के चलते बद्दी पुलिस द्वारा मामला पुलिस मुख्यालय के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया था। जिस पर हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेश प्राप्त होने पर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध पीआईटी एनडीपीएस के अंतर्गत गिरफ्तारी की कार्रवाई अमल में लाई गई है।

Advertisement

Advertisement
Show comments