Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशा मुक्त भारत अभियान: दलाश में छात्रों ने दिखाई जागरूकता की मिसाल

प्रेमराज काश्यप/हप्र रामपुर बुशहर, 23 मार्च कुल्लू जिले के दलाश के सुईधार गांव में आयोजित "नशा मुक्त भारत अभियान" में राधे-राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट ट्रेनिंग संस्थान, रेवाड़ी और आईटीआई दलाश के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रेमराज काश्यप/हप्र

रामपुर बुशहर, 23 मार्च

Advertisement

कुल्लू जिले के दलाश के सुईधार गांव में आयोजित "नशा मुक्त भारत अभियान" में राधे-राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट ट्रेनिंग संस्थान, रेवाड़ी और आईटीआई दलाश के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में एसडीएम आनी नरेश वर्मा, जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार, एसएचओ आनी, सीडीपीओ आनी, तहसीलदार आनी, तहसील कल्याण अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी आनी, दलाश के प्रधान और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

छात्रों की सक्रिय भूमिका

छात्रों ने नशे के दुष्प्रभावों को उजागर करने वाले नाटक प्रस्तुत किए और स्थानीय लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उनकी प्रस्तुति को अधिकारियों और ग्रामीणों ने खूब सराहा।

अधिकारियों ने कहा कि युवाओं की भागीदारी इस अभियान की सफलता में अहम भूमिका निभाती है। हमें मिलकर समाज को नशामुक्त बनाना होगा। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने समुदायों में भी नशा विरोधी जागरूकता फैलाएं।

छात्रों की प्रतिक्रिया संस्थानों के छात्रों ने कहा कि हम इस अभियान का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे प्रयासों से लोग नशे के खतरों को समझेंगे और स्वस्थ जीवन शैली अपनाएंगे।

सम्मान और प्रेरणा

कार्यक्रम के अंत में छात्रों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए पुरस्कार वितरित किए गए। शिक्षकों ने भी उन्हें इस सामाजिक पहल में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement
×