पंचायत व निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का ड्राफ्ट तैयार
हिमाचल में दिसंबर व जनवरी माह में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं व स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी जिलों के उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारियों ने सूचियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस बार कुल 5519709 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। राज्य में कांगड़ा में सबसे अधिक 13.17 लाख मतदाता हैं, जबकि लाहौल-स्पीति में सबसे कम 25602 वोटर दर्ज हुए हैं। कुल मतदाताओं में 27.26 लाख महिला और 27.93 लाख पुरुष शामिल हैं। प्रदेश की 3577 पंचायतों में से 3548 पंचायतों की वोटर लिस्ट तैयार हो गई है। शेष 29 पंचायतों की सूचियां एक दिसंबर तक उपलब्ध हो जाएंगी। सूची तैयार होने के बाद अब इनकी प्रिंटिंग करवाई जाएगी। प्रदेश के मंडी में 8.65 लाख, ऊना 4.37 लाख ,चंबा 4.22 लाख, सोलन 4.20 लाख , सिरमौर में 4.11 लाख, शिमला में 5.17 लाख, बिलासपुर में 3.30 लाख, कांगड़ा 13.17, कुल्लू 3.35, हमीरपुर 3.78,किन्नौर 58877, लाहौल स्पीति में 25602 मतदाता दर्ज हैं।
चुनाव कार्यक्रम घोषित होने तक मिलेगा मौका
राज्य चुपनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जो लोग अभी वोट नहीं बनवा पाए हैं वे चुनाव कार्यक्रम घोषित होने तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे। पंचायत क्षेत्रों में 2 रुपये शुल्क और शहरी निकायों में 50 रुपये फीस देकर वोट बनवाया जा सकेगा। जो युवा 1 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष के हो चुके हैं वे भी नाम दर्ज करा सकते हैं।
