डॉ. शांडिल ने किया क्षेत्रीय अस्पताल, सोलन का औचक निरीक्षण
सोलन, 26 मई (निस)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। डॉ. शांडिल यहां क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के औचक निरीक्षण के उपरांत चिकित्सकों, पैरा मेडिकल कर्मियों व अन्य के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए विचार-विमर्श कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की जांच सहित रोगियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने वार्डों सहित पर्ची काउंटर की व्यवस्थाएं जांची और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता की गंभीरता को समझते हुए प्रदेश सरकार विभिन्न कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में अस्पतालों में स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने के लिए राज्य के विभिन्न जि़ला अस्पतालों के मध्य प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इससे जहां स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी वहीं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से नवाचार को भी बढ़ावा मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल में दवा उद्योगों के उत्पादों की गुणवत्ता को बरकरार रखने के उद्देश्य से विभिन्न प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विशेषज्ञों की टीम गठित कर सभी उद्योगों के उत्पादों का निरीक्षण किया जाएगा।