डॉ. पवनेश कुमार बने हिमाचल लोक सेवा आयोग के सदस्य
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में डॉ. पवनेश कुमार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना इस अवसर पर...
शिमला में शनिवार को डॉ. पवनेश कुमार को राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ दिलाते हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला। -प्रेट्र
Advertisement
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को राजभवन में आयोजित एक समारोह में डॉ. पवनेश कुमार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना इस अवसर पर उपस्थित रहे। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला भी शपथ समारोह में उपस्थित थी। राज्यपाल के सचिव सी.पी. वर्मा ने समारोह की कार्यवाही का संचालन किया।
इस अवसर पर लोकायुक्त सी.बी. बारोवालिया, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पी.एस. राणा, एचपीपीएससी के अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ठाकुर, महाधिवक्ता अनूप कुमार रत्तन, लोक सेवा आयोग के सदस्य, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर भी उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
×