निरमंड से बागा सराहन तक डबल लेन सड़क
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिछले माह अपने बागा सराहन दौरे के दौरान निरमंड से बागा सराहन सड़क को डबल लाइन बनाने की घोषणा की थी। अब लोक निर्माण विभाग मंडल निरमंड ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार भारद्वाज ने बताया कि इसे लेकर डीपीआर तैयार करनी प्रारंभ कर दी गई है तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभिक तौर पर निरमंड से बागीपुल तक व बागीपुल से पर्यटक स्थल बागा सराहन तक की सड़क को डबल लाइन करने के लिए क्रमशः दो-दो करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। अब इसे लेकर डीपीआर तैयार होते ही इस सड़क के चौड़ीकरण करने को लेकर टेंडर आमंत्रित कर दिए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग उप मंडल के सहायक अभियंता राकेश नेगी ने बताया कि निरमंड से बागा सराहन तक सड़क के चौड़ीकरण करने को लेकर विभाग ने संबंधित पंचायतों को पत्र लिख कर निर्देश दिए हैं कि जिस किसी ने भी इस सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का कोई अवैध कब्जा कर रखा है वे उसे पंद्रह दिनों के भीतर स्वयं हटा लें। उल्लेखनीय है निरमंड से बागा सराहन तक इस सड़क मार्ग के डबल लाइन बनने से बागा सराहन के पर्यटन को भी पंख लगेंगे तथा यहां के लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी।