मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निरमंड से बागा सराहन तक डबल लेन सड़क

पर्यटन को लगेंगे पंख, मुख्यमंत्री ने स्वीकृत किए चार करोड़
निरमंड विकास खंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बागा सराहन का नज़ारा। सड़क की दशा सुधरने पर यहां के पर्यटन को पंख लगेंगे। प्रेम राज काश्यप/हप्र
Advertisement

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के पिछले माह अपने बागा सराहन दौरे के दौरान निरमंड से बागा सराहन सड़क को डबल लाइन बनाने की घोषणा की थी। अब लोक निर्माण विभाग मंडल निरमंड ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार भारद्वाज ने बताया कि इसे लेकर डीपीआर तैयार करनी प्रारंभ कर दी गई है तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभिक तौर पर निरमंड से बागीपुल तक व बागीपुल से पर्यटक स्थल बागा सराहन तक की सड़क को डबल लाइन करने के लिए क्रमशः दो-दो करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। अब इसे लेकर डीपीआर तैयार होते ही इस सड़क के चौड़ीकरण करने को लेकर टेंडर आमंत्रित कर दिए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग उप मंडल के सहायक अभियंता राकेश नेगी ने बताया कि निरमंड से बागा सराहन तक सड़क के चौड़ीकरण करने को लेकर विभाग ने संबंधित पंचायतों को पत्र लिख कर निर्देश दिए हैं कि जिस किसी ने भी इस सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का कोई अवैध कब्जा कर रखा है वे उसे पंद्रह दिनों के भीतर स्वयं हटा लें। उल्लेखनीय है निरमंड से बागा सराहन तक इस सड़क मार्ग के डबल लाइन बनने से बागा सराहन के पर्यटन को भी पंख लगेंगे तथा यहां के लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments