सरकारी भवन के लिए भूमि करो दान, विभाग भवन पर लगाएगा नाम पट्टिका
इसे बंगाली का असर कहें या कुछ और, लेकिन यह सच है कि हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार एक ऐसी योजना लाने जा रही है जिसमें सरकारी भवन बनाने के लिए भूमि दान करने पर भवन पर दानकर्ता की नेम प्लेट लगेगी। सरकार की इस योजना से जहां उसे बिना फूटी कौड़ी खर्च किए भवन बनाने के लिए जमीन मिल जाएगी, वहीं दानकर्ता का नाम भी भवन पर लगने वाली पट्टिका से हमेशा के लिए अमर हो जाएगा। ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने सोमवार को कुसुम्पटी विधानसभा के तीन दिवसीय प्रवास के पहले दिन जन समस्याएं सुनते हुए कहा कि प्रदेश भर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के तहत बनने वाले भवनों के लिए जो व्यक्ति भूमि दान देंगे, हमारी सरकार इनके नाम की पट्टिका उसी भवन में लगाएगी।्र। हमने ये फैसला लिया है और जल्द ही इसके बारे में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
यह बात मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मशोबरा खंड के नाला ग्राम पंचायत घर के लोकार्पण के दौरान आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जो लोग समाज के हित में काम करते हैं, उनके कार्यों को भविष्य की पीढ़ी को याद रखना चाहिए। अनिरुद्ध सिंह ने चियोग, देहना, क़डरब और नाला गांव में जनजनसभा की। इस दौरान लाखों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस पंचायत घर के लिए स्थानीय निवासी भूप राम ने 8 बिस्वा जमीन दान की है। मंत्री ने इस मौके पर उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने पंचायत के दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही दो महिला मंडलों को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंचायत की अन्य मांगों पर प्रभावी तरीके से प्रयास किए जाएंगे।
चियोग में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चियोग पंचायत घर के निर्माणाधीन कार्य के लिए 40 लाख रुपए दिए जाएंगे ताकि निर्माणकार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि इस पंचायत के तहत 6 सड़कों को एफआरए मंजूरी मिल चुकी है। फागू धरेच मार्ग नाबार्ड के माध्यम से मंजूर हो चुका है। मार्च 2026 तक इसका कार्य आरंभ हो जाएगा।