जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की बैठक
उपायुक्त कार्यालय किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित सम्मेलन कक्ष में आज अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं प्रबोधन समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। इस दौरान उपायुक्त ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों का वर्तमान ब्यौरा मांगा व विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त ने इस अवसर पर जिला के उपमंडल स्तर पर प्रबोधन एवं सतर्कता समितियों का गठन एवं बैठकों का आयोजन करने के निर्देश दिए और साथ ही, जिला प्रबोधन एवं सतर्कता समिति को सदस्य सचिव, जिला कल्याण अधिकारी के द्वारा सूचना प्रदान करने को कहा। बैठक का संचालन जिला कल्याण अधिकारी नितिन राणा ने किया तथा जनजातीय जिला किन्नौर में कल्याण विभाग की विभिन्न गतिविधियों से उपायुक्त को अवगत करवाया। बैठक में पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर, कार्यकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश गोयल, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा डॉ. अरुण गौतम, उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉ. कुलदीप सिंह डोगरा सहित अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।