Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक

आदि कर्मयोगी अभियान के संबंध में मंगलवार को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय ओरिएंटेशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आयोजित जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त मुकेश रेपसवाल।
Advertisement

आदि कर्मयोगी अभियान के संबंध में मंगलवार को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय ओरिएंटेशन की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान से जुड़ी प्रमुख जानकारियों से अवगत कराना तथा इसके सफल क्रियान्वयन हेतु उन्हें संवेदनशील बनाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों में प्रशासनिक क्षमता और सेवा वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी पहल है। बैठक में जिला मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे। जिन्होंने पूर्व में शिमला में राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इन प्रशिक्षकों ने अभियान के उद्देश्य, कार्यप्रणाली तथा अपेक्षित परिणामों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही शासन व्यवस्था के मानकों को सुधारने, नागरिक-केंद्रित सेवाओं को बढ़ावा देने और अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों में सतत अधिगम की संस्कृति विकसित करने पर विशेष चर्चा की गई।

Advertisement

बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के 35 ब्लॉक मास्टर ट्रेनरों को आगामी चरण में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 29 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक डीआरडीए हॉल चंबा में जिला प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अर्थशास्त्री विनोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

Advertisement
×