आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक
आदि कर्मयोगी अभियान के संबंध में मंगलवार को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय ओरिएंटेशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान...
आदि कर्मयोगी अभियान के संबंध में मंगलवार को उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिलास्तरीय ओरिएंटेशन की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान से जुड़ी प्रमुख जानकारियों से अवगत कराना तथा इसके सफल क्रियान्वयन हेतु उन्हें संवेदनशील बनाना है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों में प्रशासनिक क्षमता और सेवा वितरण प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक परिवर्तनकारी पहल है। बैठक में जिला मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे। जिन्होंने पूर्व में शिमला में राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया था। इन प्रशिक्षकों ने अभियान के उद्देश्य, कार्यप्रणाली तथा अपेक्षित परिणामों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही शासन व्यवस्था के मानकों को सुधारने, नागरिक-केंद्रित सेवाओं को बढ़ावा देने और अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों में सतत अधिगम की संस्कृति विकसित करने पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के 35 ब्लॉक मास्टर ट्रेनरों को आगामी चरण में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 29 सितम्बर से 1 अक्तूबर तक डीआरडीए हॉल चंबा में जिला प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अर्थशास्त्री विनोद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।