चंबा कॉलेज में जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम आज
चंबा, 20 मार्च (निस)
युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र के सयुंक्त तत्वावधान में विकसित भारत युवा संसद 2025 के आयोजन के लिए राजकीय महाविद्यालय जिला चंबा और लाहौल स्पीति जिला के लिए नोडल संस्थान बनाया गया है।
कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रो. अविनाश ने बताया कि प्रारंभिक छंटनी के पश्चात उत्कृष्ट युवाओं का चयन अगले चरण के लिए किया गया है। दूसरे चरण में उत्कृष्ट युवाओं को राजकीय महाविद्यालय चंबा में 21 मार्च को आयोजित होने वाले विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम 2025 में शामिल होकर ‘एक राष्ट एक चुनाव-विकसित भारत की और बढ़ते कदम’ विषय पर 2.45 मिनट से 3 मिनट का भाषण प्रस्तुत करना होगा। निर्णायक मंडल द्वारा इनमें से उत्कृष्ट 10 का चयन किया जाएगा जो राज्य स्तर पर नोडल जिला चम्बा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजन समिति गठित की गई है जिसमें प्राचार्य डॉ. मदन गुलेरिया अध्यक्ष, आयोजन सचिव विवेक कुमार, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र जिला चम्बा, सदस्य प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष देवी, डॉ शेल्ली महाजन व सभी महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शामिल रहेंगे।