आपदा से 4 हजार करोड़ का नुकसान : जगत सिंह नेगी
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को परिधि गृह चंबा में पत्रकार वार्ता की। इस मौके पर विधायक नीरज नैय्यर और एचआरटीसी निदेशक मंडल सदस्य सुरजीत भरमौरी भी उपस्थित रहे। नेगी ने बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक 17 श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है। कुगती पंचायत क्षेत्र से शव निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की 60 सदस्यीय टीम तैनात की गई है। सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं की निकासी कर रहे हैं। 29 अगस्त से अब तक एचआरटीसी की 165 बसों से 7 हजार से अधिक श्रद्धालु सुरक्षित घरों को लौटे, जबकि छोटे हेलीकॉप्टरों से 120 श्रद्धालुओं को चंबा लाया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राहत कार्यों की लगातार निगरानी कर रहे हैं। प्रदेश को अब तक करीब 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 1213 सड़कें, 1868 ट्रांसफार्मर और 700 पेयजल योजनाएं अभी भी प्रभावित हैं। नेगी ने लंगर समितियों, स्थानीय लोगों और एनजीओ के योगदान को सराहा और घोषणा की कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय व राज्य पर्वों पर सम्मानित किया जाएगा।