आपदा प्रभावित परिवारों को मिलेगी जमीन और मुआवजा : विधायक बावा
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आपदा से प्रभावित मलेहणी पंचायत का दौरा करते विधायक बावा। -निस बीबीएन, 7 सितंबर (निस) नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने शनिवार को क्षेत्र की भासरा, बाहा और मलेहणी पंचायतों के थला, मलवाला, जावल और...
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आपदा से प्रभावित मलेहणी पंचायत का दौरा करते विधायक बावा। -निस
बीबीएन, 7 सितंबर (निस)
नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने शनिवार को क्षेत्र की भासरा, बाहा और मलेहणी पंचायतों के थला, मलवाला, जावल और चनारडी गांवों का दौरा किया। उन्होंने बरसात से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर हाल जाना और राहत राशि वितरित की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन को शीघ्र नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए ताकि प्रभावितों को मुआवजा राशि समय पर मिल सके।
बावा ने कहा कि इस आपदा से नालागढ़ क्षेत्र को भारी क्षति हुई है और कई परिवारों के घर पूरी तरह उजड़ गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार से प्रभावितों को रहने के लिए जमीन और मुआवजा दिलाने की पहल की जाएगी। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के चलते कई सड़कें लगातार अवरुद्ध हो रही हैं। टिकरी-बोहरी-अब दा हार रोड, स्वारघाट-नंड रोड, गोलजमाला-मैथल-रतवाड़ी रोड, रामशहर-सुना-डोली रोड, जनोंन रोड और बगलेहड़-रजवांती-मलैहणी रोड पर भूस्खलन से यातायात बाधित रहा। जेसीबी मशीनों की मदद से इन मार्गों को खोलने का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही कंगनवाल झूला पुल की सुरक्षा दीवार और नाहर सिंह-मंड्यारपुर रोड की सफाई का कार्य भी प्राथमिकता से किया जा रहा है।

