भारी बारिश से धंसा धर्मशाला-मैक्लोडगंज मार्ग
धर्मशाला 10 जुलाई (निस) पिछले एक पखवाड़े से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण काली माता मंदिर के पास धर्मशाला-मैक्लोडगंज मार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया है। कल रात हुई भारी बारिश के...
Advertisement
धर्मशाला 10 जुलाई (निस)
Advertisement
पिछले एक पखवाड़े से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण काली माता मंदिर के पास धर्मशाला-मैक्लोडगंज मार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया है। कल रात हुई भारी बारिश के बाद सड़क का आधा हिस्सा धंस गया है, जिससे यह मार्ग केवल छह फुट चौड़ा रह गया है और हज़ारों यात्रियों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
धर्मशाला को मैक्लोडगंज से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण इस सड़क पर, जहां दलाई लामा का निवास और मंदिर स्थित है और जो एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल भी है। प्रतिदिन 1,500 से ज़्यादा वाहन गुजरते हैं। पर्यटन के चरम मौसम में, यहां प्रतिदिन 3,000 से ज़्यादा वाहनों का आवागमन होता है। यह मार्ग एक सैन्य छावनी से भी जुड़ा है, जिससे इसका रखरखाव और स्थिरता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
Advertisement
×