धर्मशाला को मिली अत्याधुनिक फॉरेंसिक सुविधाएं
धर्मशाला में मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में अत्याधुनिक डिजिटल फॉरेंसिक डिवीजन और उन्नत उपकरण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस अवसंरचना में ऐसे हाई-टेक उपकरण स्थापित किए गए हैं, जो क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन से भी महत्वपूर्ण डेटा निकालने और वैज्ञानिक विश्लेषण करने में सक्षम हैं। इसके साथ ही लगभग 1.05 करोड़ रुपये की लागत से एक उन्नत उपकरण प्रयोगशाला भी स्थापित की गई है। इन प्रयोगशालाओं में लगाए गए वैज्ञानिक उपकरणों की कुल कीमत 1.50 करोड़ रुपये है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री सुक्खू ने जिला पंचायत संसाधन केंद्र कांगड़ा के 3.92 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए भवन का उद्घाटन किया तथा 2.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जिला परिषद, कांगड़ा के डीपीओ कर्मचारी आवास का भी शिलान्यास किया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, विधायक सुरेश कुमार, मुख्य सचिव संजय गुप्ता एवं सचिव सी. पॉलरासु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
