ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर से मिले धनखड़

नाहन (निस) : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को निजी दौरे पर पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर से मिलने उनके घर दाड़ो देवरिया पहुंचे। दाड़ो देवरिया जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की पंचायत है। इस मौके पर उप राष्ट्रपति ने...
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की फाइल फोटो।
Advertisement

नाहन (निस) : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को निजी दौरे पर पूर्व चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर से मिलने उनके घर दाड़ो देवरिया पहुंचे। दाड़ो देवरिया जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की पंचायत है। इस मौके पर उप राष्ट्रपति ने टीएस ठाकुर के परिजनों समेत ससुराल पक्ष के लोगों से मुलाकात की। वह करीब डेढ़ घंटा उनके घर रुके और भोजन भी किया। इस दौरान जिला सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति के निजी दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने दाड़ो देवरिया के समीप सरसानी में अपना घर बनाया है। पूर्व चीफ जस्टिस के छोटे ससुर सेवानिवृत्त अध्यापक सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि उप राष्ट्रपति व पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने दिल्ली हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में एक साथ वकालत की थी। दोनों के बेहद अच्छे संबंध थे। उन्होंने बताया कि डॉ. वाईएस परमार वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति दाड़ो देवरिया पहुंचे थे। सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने निजी दौरे पर दाड़ो देवरिया में पूर्व मुख्य न्यायाधीश रहे टीएस ठाकुर के घर पहुंचे थे। जहां वह उनके परिजनों से मिले और भोजन किया। इसके बाद उप राष्ट्रपति नौणी यूनिवर्सिटी लौट गए, जहां से वह चंडीगढ़ के लिए निकले।

Advertisement
Advertisement