जीवन में हर परेशानियों का समाधान है भक्ति : आचार्य नरेन्द्र भारद्वाज
बीबीएन, 4 मार्च (निस)
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के अंतर्गत गांव कौंडी के माता मनसा देवी मन्दिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन कथा वाचक आचार्य नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है वही साक्षात् भगवान है। उन्होंने कहा कि राजा परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं तो उसके बाद वह शुकदेव जी के पास श्राप मुक्ति के लिए जाते हैं। भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है जो जीवन में हर परेशानियों का उत्तम समाधान कर देती है साथ जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है। समाज सेवक मोहन लाल चौधरी ने बताया क़ि कथा के दौरान संत दशानंद महाराज भूरीवाले का जन्मदिन भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। गांव की कथा कमेटी के सदस्यों बलराम, मोहन लाल चौधरी , कमल मास्टर,दौलत राम मास्टर,मदन लाल, प्रेम चंद, बीर चंद, जगदीश चंद, नसीब चंद, रिटायर नायब तहसीलदार बलबीर सिंह ने बताया कि 6 मार्च को कथा में हवन-यज्ञ व पूर्णाहुति होगी।
