दून विधानसभा क्षेत्र में शुरू करवाये 100 करोड़ के विकास कार्य : राम कुमार चौधरी
बीबीएन, 8 जनवरी (निस)
मुख्य संसदीय सचिव उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार) ने दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटोली कलां की हरिजन बस्ती में जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में भी राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए भूमि का चयन किया जा चुका है।
उन्होंने हरिजन बस्ती के लिए ट्यूबवेल लगाने, पेयजल के लिए टैंक निर्माण, हरिजन बस्ती के लिए पानी निकासी, सीएसआर के माध्यम से 10 स्ट्रीट लाइट लगाने, हरिजन बस्ती के लिए सिलाई सेंटर खोलने तथा ग्राम पंचायत के अन्य विकासात्मक कार्यों के लिए लगभग 40 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश विद्युत बोर्ड बद्दी उपमण्डल को विद्युत सुविधा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से लगभग 58.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बद्दी व बरोटीवाला शहर को चंडीगढ़ शहर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसके तहत शहर के मुख्य तथा संपर्क मार्गाे पर 2000 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 करोड़ रुपए की विकासात्मक कार्य शुरू करवा दिए गए हैं।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भटोली कलां के उप प्रधान मुख्तार मोहम्मद, ज़िला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी अच्छर पाल कौशल, तहसीलदार बद्दी राजेश जरयाल, जल शक्ति विभाग बद्दी के अधिशाषी अभियंता राहुल अबरोल, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।