Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दून विधानसभा क्षेत्र का विकास प्राथमिकता : चौधरी

विधायक ने तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय का किया शुभारम्भ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटोली कलां में नवनिर्मित तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय का शुभारम्भ करते रामकुमार चौधरी ।
Advertisement

बीबीएन, 15 मई (निस)

दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटोलीकलां में लगभग 74 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय का शुभारम्भ करने के उपरांत जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय के खुलने से जहां क्षेत्र के लोगों को अपने कार्य करने में सुगमता होगी वहीं सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त होगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश के विकास के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाएं आरम्भ की गई हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना, इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना, इंदिरा गांधी मातृ शिशु संकल्प योजना, राजीव गांधी स्वरोज़गार स्टार्टअप जैसी विभिन्न योजनाएं लोगों के कल्याणार्थ आरम्भ की गई हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक करोड़ रुपए की पहली किश्त स्वीकृति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झाड़माजरी के अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 1.77 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई है। इसका कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 200 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि इन कार्यों का लाभ शीघ्र लोगों को मिलना आरम्भ हो जाएगा। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में गर्मियों में पानी समस्या से निपटने के लिए टयूबवेल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने पुरानी जलापूर्ति योजनाओं में खराब मशीन को बदलवाने के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

लोगों की समस्याएं सुनीं

चौधरी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं और इनके शीघ्र निपटारे के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भटोली कलां के उपप्रधान बिल्लू खान, ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उपप्रधान हतिन्द्र, ग्राम पंचायत नंदपुर के प्रधान मस्त मोहम्मद, ग्राम पंचायत मंधाला के पूर्व प्रधान कोलतार सिंह, ग्राम पंचायत लोधीमाजरा के पूर्व प्रधान रामलाल, कांग्रेस पार्टी के अच्छर पाल कौशल, अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य स्वर्ण सिंह सैनी, ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन गावा सिंह नेगी, तहसील कल्याण अधिकारी बद्दी योगिता चौधरी, तहसील कल्याण अधिकारी नालागढ़ करण नंदा, लोक निर्माण विभाग बद्दी के सहायक अभियंता मनीष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement
×