मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रोफेसर बनना चाहता है देवांश जोशी

बीबीएन ,16 मई (निस) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में निर्मल चिंतामणि स्कूल का छात्र देवांश जोशी ने 700 में से 687 अंक लेकर प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल कर स्कूल का नाम...
बीबीएन के बद्दी में निर्मल चिंतामणि स्कूल बरोटीवाला के छात्र देवांश जोशी परिवार के साथ। -निस
Advertisement

बीबीएन ,16 मई (निस)

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में निर्मल चिंतामणि स्कूल का छात्र देवांश जोशी ने 700 में से 687 अंक लेकर प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल कर स्कूल का नाम तो रोशन किया ही साथ अभिभावकों का सर भी गर्व से ऊंचा हो गया। वह अब प्रोफेसर बनने के चाहत रखता है कि वह जरूरतमंदों के साथ साथ शिक्षा का और प्रसार करना चाहता है।

Advertisement

उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला यह छात्र जिसके अभिभावक यहां पर 17 वर्ष पहले आये थे। और बरोटीवाला के साथ लगते गांव मढ़ावाला हरियाणा में रहते हैं। पिता बाइक मैकेनिक का काम करते हैं और माता किसी निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। निर्मल चिंतामणि ने स्कूल में पिछले तीन साल से पढ़ाई शुरू की है। माता पिता ने पढ़ाई में बहुत सहयोग दिया। साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य वर्षा तिवाड़ी और अध्यापकों ने सहयोग किया।

Advertisement
Show comments