Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस सुरक्षा के बावजूद फरार कैदी ने फिर दी धमकी

पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक चंबा को ज्ञापन सौंप लगाई सुरक्षा की गुहार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से सुरक्षा की गुहार लगाता एहमद व उसका परिवार।
Advertisement

Advertisement

जिला चंबा में जेल से फरार कैदी व पुलिस में चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है। पुलिस की तमाम सतर्कता के बावजूद चंबा जेल से फरार कैदी इब्राहिम अपने ताया एहमद पुत्र नवाबदीन को एक बार फिर से परिवार सहित जान से मारने की लिखित धमकी का खत उसके घर पहुंचाने में कामयाब रहा। हालांकि फरार कैदी के गोली से हमला करने के बाद पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है, इसके बावजूद फरार कैदी ने पत्र पहुंचा कर जहां परिवार के प्रति अपने नापाक मनसूबे व्यक्त किए। फरार कैदी की इस बेखौफ हरकत व परिवार की सुरक्षा को लेकर पीड़ित एहमद ने परिवार सहित आज पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव को ज्ञापन सौंप सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को सौंपे ज्ञापन से अवगत करवाते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब वह रोजमर्रा की तरह गौशाला गए तो वहां चौखट पर एक पॉलीथीन थैली लटकी देखी। जिसे खोल कर देखा तो उसमें एक पत्र लिखा हुआ था। जिसे पढ़ने के पश्चात पूरे परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि पत्र फरार कैदी इब्राहिम की तरफ से आया है, जिसमें लिखा है कि वह सीसीटीवी कैमरों या पुलिस के डर से नहीं कुछ दिनों के लिए अंडरग्राउंड हुआ बल्कि पूरे परिवार के सदस्यों को मारने योजना बना रहा था । पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से यह भी गुहार की कि जहां पूरा परिवार डर के साए में जीवन काटने पर विवश है । वहीं गत दो माह से परिवार के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं । उन्होंने गुहार लगाई कि फरार कैदी इब्राहिम को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर परिवार की रक्षा की जाए और जब तक वह गिरफ्तार नहीं हो जाता परिवार का सुरक्षा दायरा बढ़ाया जाए।

 क्या बोले पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि यह बेहद चिंता का विषय है कि तमाम सुरक्षा होने के बाद भी फरार कैदी पीड़ित परिवार को दूसरी बार धमकी दे गया। उन्होंने फरार कैदी की इस हरकत का संज्ञान होते पुलिस थाना व विशेष पुलिस दल ने गांव गदरी क्षेत्र में रैकी अभियान छेड़ दिया है। जबकि परिवार सुरक्षा को ओर कड़ा करने निर्देश जारी कर दिए है।

Advertisement
×