मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उपायुक्त किन्नौर ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत एवं बहाली कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले कल्पा उपमंडल के पोवारी स्लाइडिंग प्वाइंट और कचरा संयंत्र केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों...
किन्नौर आपदा की फाइल फोटो
Advertisement
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने रविवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत एवं बहाली कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सबसे पहले कल्पा उपमंडल के पोवारी स्लाइडिंग प्वाइंट और कचरा संयंत्र केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद पूह उपमंडल के रिस्पा नाले में आई बाढ़ से प्रभावित इलाके का जायजा लेकर विभागों को बहाली कार्य तेज करने के आदेश दिए।

डॉ. शर्मा ने लोक निर्माण विभाग को सड़क के धंसे हिस्सों की स्थायी मरम्मत शीघ्र करने और यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं जल शक्ति विभाग को सिंचाई और पेयजल आपूर्ति बिना बाधा जारी रखने के आदेश दिए। उन्होंने अधोसंरचना को हुए नुकसान का आकलन कर प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

Advertisement

पोवारी कचरा संयंत्र केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण को सूखा और गीला कचरा अलग-अलग निपटाने तथा डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने पर भी जोर दिया। इस मौके पर लोक निर्माण, जल शक्ति विभाग के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Advertisement