उपायुक्त ने दिव्यांगजनों को किया सम्मानित
बुधवार को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के जिला कल्याण कार्यालय किन्नौर द्वारा रिकांगपियो में ज़िला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि...
Advertisement
बुधवार को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के जिला कल्याण कार्यालय किन्नौर द्वारा रिकांगपियो में ज़िला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से सक्षम लोगों को राष्ट्र व समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को सरकारी नौकरी में 4 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। उपायुक्त किन्नौर ने दिव्यांग जनों को किया सम्मानित भी किया।
इसके अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम को बसों में भी निशुल्क सफर का प्रावधान किया गया है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया की दिव्यांगजनों को हर संभव सहायता प्रदान करें। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांगजनों ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दिव्यांगजनों ने कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं जिससे वे सक्षम लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में दिव्यांगजन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा अपनी मांगों व समस्याओं को उठाएं।
Advertisement
Advertisement
