रामपुर बुशहर में उपमुख्यमंत्री ने 10 करोड़ की पेयजल परियोजनाओं का किया लोकार्पण
102 नई परियोजनाओं की भी घोषणा
रामपुर बुशहर, 12 नवंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रामपुर बुशहर में जलशक्ति विभाग की करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बनी विभिन्न पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से कई ग्रामीण इलाकों को पेयजल सुविधा मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने सोबली देवनगर की 3.96 करोड़ रुपये की पेयजल योजना का उद्घाटन किया, जो सात गांवों के 2646 निवासियों को पानी उपलब्ध कराएगी। सराहन डिवीजन की 1.65 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजना, जो 15 गांवों की 1394 आबादी को लाभ पहुंचाएगी, का भी उद्घाटन किया। रामपुर डिवीजन में 1.78 करोड़ रुपये से बनी योजना से पांच गांवों की 1859 की आबादी को पानी मिलेगा। ग्राम पंचायत किन्नू की 2.64 करोड़ रुपये की ग्रेविटी जल आपूर्ति योजना से छह गांवों के लगभग 1743 लोग लाभान्वित होंगे।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी, उपायुक्त अनुपम कश्यप, एडीएम रामपुर निशांत तोमर, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने इसके बाद अंतरराष्ट्रीय लवी मेला में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग द्वारा 129 करोड़ रुपये की लागत से 102 परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं, जिनमें एक 18 करोड़ रुपये की परियोजना शामिल है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी में सेवा सुधार हेतु 327 करोड़ रुपये की लागत से इलेक्ट्रिक बसें, 250 नई डीजल बसें, और 250 ऑटो शामिल किए जा रहे हैं।

