Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शिमला-धर्मशाला हवाई उड़ानों को नियमित करने की मांग

शिमला, 14 जुलाई (हप्र) मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात कर हिमाचल में हवाई संपर्क विस्तार को लेकर अहम चर्चा की। उन्होंने दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला-दिल्ली उड़ानों को नियमित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

शिमला, 14 जुलाई (हप्र)

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात कर हिमाचल में हवाई संपर्क विस्तार को लेकर अहम चर्चा की। उन्होंने दिल्ली-शिमला-धर्मशाला और धर्मशाला-शिमला-दिल्ली उड़ानों को नियमित करने की मांग की, जो फिलहाल सप्ताह में केवल तीन दिन ही संचालित होती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ानों की अनियमितता से पर्यटकों को असुविधा होती है, जिससे पर्यटन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने धर्मशाला में नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू करने और शिमला एयरपोर्ट के वॉच ऑवर समय को दोपहर 1 बजे से आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया।

Advertisement

सुक्खू ने कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए केंद्र से विशेष वित्तीय सहायता मांगी और बताया कि इसकी भूमि अधिग्रहण लागत अधिक है। उन्होंने पूर्व में प्रधानमंत्री से भी इस विषय पर चर्चा की थी।

इसके अलावा उन्होंने चार नए हेलीपोर्ट, डॉर्नियर विमानों की तैनाती और नए एयरलाइन ऑपरेटरों को प्रोत्साहन देने का भी अनुरोध किया।

Advertisement
×