मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हिमाचल के लिए कर्ज सीमा और राहत की मांग

मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात
Advertisement

शिमला, 14 जुलाई (हप्र)

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिल्ली प्रवास के पहले दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट कर हिमाचल की वित्तीय चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश की कर्ज सीमा बढ़ाने और हालिया आपदा से निपटने के लिए विशेष केंद्रीय सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर विस्तार से जानकारी दी और कहा कि भारी बारिश व आपदा के कारण भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने वित्त मंत्रालय में लंबित मामलों पर भी चर्चा की। उनके साथ मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह भी मौजूद रहे। सुक्खू ने सोशल मीडिया पर भी हिमाचल को बिना शर्त राहत पैकेज देने की मांग उठाई। उन्होंने बादल फटने जैसी घटनाओं के वैज्ञानिक विश्लेषण और आपदा प्रबंधन रणनीतियों के आधुनिकीकरण की आवश्यकता बताई। उन्होंने वन भूमि पर पुनर्वास के लिए घर बनाने की अनुमति भी केंद्र से मांगी।

Advertisement

गौरतलब है कि प्रदेश की माली हालत बेहद खराब है। वाटर सेस मामला कोर्ट में, बीबीएमबी से बकाया, हाइड्रो सेक्टर में निवेश की कमी और शराब ठेका नीलामी से कम आय जैसी समस्याएं हैं।

Advertisement