ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तुर्किये से सेब आयात पर पाबंदी की मांग

शिमला, 16 मई (हप्र) तुर्किये से सेब आयात का मामला दिल्ली पहुंच गया है। हिमाचल के बागवानों ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। हिमालयन एप्पल ग्रोवर्स सोसायटी के बैनर तले वाणिज्य...
Advertisement

शिमला, 16 मई (हप्र)

तुर्किये से सेब आयात का मामला दिल्ली पहुंच गया है। हिमाचल के बागवानों ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। हिमालयन एप्पल ग्रोवर्स सोसायटी के बैनर तले वाणिज्य मंत्री से मुलाकात करने वाले सेब उत्पादकों ने उनसे देश में तुर्किये के सेब पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने की मांग की और इस मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए यह कहा कि इस सस्ते और सब्सिडी वाले सेब आयात के कारण हिमाचल के बागवानों को भारी घाटा हो रहा है और लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा।सोसायटी के अध्यक्ष राजेश धानटा व चेतन बरागटा के साथ कई अन्य बागवान प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement