ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

डिलीवरी के 24 घंटे बाद संदिग्ध हालात में मौत

कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) शिमला में डिलीवरी के 24 घंटे के भीतर 28 वर्षीय अर्चना उर्फ अंजू की संदिग्ध मौत हो गई। फागू निवासी अर्चना का गुरुवार सुबह सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टरों ने बताया था कि मां और बच्चा...
Advertisement

कमला नेहरू अस्पताल (केएनएच) शिमला में डिलीवरी के 24 घंटे के भीतर 28 वर्षीय अर्चना उर्फ अंजू की संदिग्ध मौत हो गई। फागू निवासी अर्चना का गुरुवार सुबह सिजेरियन ऑपरेशन हुआ था। डॉक्टरों ने बताया था कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। लेकिन शुक्रवार सुबह महिला को दूसरे बेड पर शिफ्ट करने के दौरान पैदल चलाया गया, जिससे परिजनों के अनुसार वह अत्यधिक रक्तस्राव के चलते गिर पड़ी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। महिला पहले से एक बच्चे की मां थी और अब 24 घंटे का नवजात अस्पताल में है।

Advertisement

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। केएनएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुंदर सिंह नेगी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण दम घुटना हो सकता है, जिसकी पुष्टि रिपोर्ट से होगी। डॉक्टरों की टीम मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement