पनोह में पैर फिसलने से मौत
हमीरपुर, 13 मई (निस) सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत पनोह में मंगलवार प्रात: एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें विजय कुमार (45) की पैर फिसलने से मौत हो गई। वह अपने पशुओं के लिए घास लेने जा रहा था, लेकिन घर...
Advertisement
हमीरपुर, 13 मई (निस)
सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत पनोह में मंगलवार प्रात: एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें विजय कुमार (45) की पैर फिसलने से मौत हो गई। वह अपने पशुओं के लिए घास लेने जा रहा था, लेकिन घर से कुछ दूरी पर अचानक उसका पैर फिसल गया और वह मुंह के बल गिर गया। गिरते ही मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर ले जाने का प्रयास किया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राकेश धीमान ने बताया कि पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक विजय कुमार दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता था और अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया है।
Advertisement
Advertisement
×