श्री रेणुकाजी के भवाई ब्लीच में पेड़ से गिरकर मौत
नाहन, 6 जुलाई (निस)
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के भवाई ब्लीच गांव में रविवार को पेड़ से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लीच निवासी इंद्र सिंह पुत्र तुलसी राम (53 वर्ष) पटवार सर्कल कोटिधीमान तहसील ददाहू रविवार को अपने पशुओं के लिए चारा लेने गया था। पेड़ पर पशु चारा काटते समय अचानक उसका पैर फिसला और नीचे जा गिरा।
गंभीर रूप से घायल इंद्र सिंह को तुरंत सिविल अस्पताल ददाहू ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंद्र सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक अपने पीछे पांच छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह परिवार अत्यंत निर्धन है। उधर, प्रशासन की ओर से मृतक के आश्रितों को 25 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।