पुलिस कर्मियों पर जेसीबी से जानलेवा हमला
बीबीएन, 22अप्रैल (निस)
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में अवैध खनन माफिया की दबंगई ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है। बघेरी की लुहन खड्ड में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची जोगों पुलिस चौकी की छह सदस्यीय टीम पर खनन माफिया ने जेसीबी मशीन से जानलेवा हमला कर दिया। इस सनसनीखेज घटना में एक सिपाही और एक स्थानीय ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। सिपाही की टांग जेसीबी की चपेट में आने से टूट गई, और उसे तत्काल पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के तुरंत बाद बद्दी पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने दो आरोपियों रवि दास और रूप लाल को हिरासत में ले लिया है। तीसरा आरोपी निर्मल उर्फ नींबू, अभी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। डीएसपी नालागढ़, भीषम ठाकुर ने बताया कि पुलिस अवैध खनन के खिलाफ नियमित कार्रवाई कर रही थी, लेकिन माफिया ने सुनियोजित ढंग से हमला किया। उन्होंने कहा कि हमारा एक जवान घायल हुआ है। हम इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रहे हैं, और फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने इस घटना में शामिल सात जेसीबी मशीनों और दस टिप्पर वाहनों को जब्त कर लिया है।