मलेहड़ा गांव में पेड़ से लटका मिला शव
हमीरपुर, 15 मई (निस)
बड़सर उपमंडल के झंझयानी पंचायत के मलेहड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब ट्रैक्टर चालक गुरदीप सिंह (45) का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। वह पिछली रात से लापता था और परिजनों ने आस-पास के क्षेत्रों में उसकी तलाश की थी। सुबह जब ग्रामीण और रिश्तेदार उसे खोज रहे थे, तब श्मशान घाट के रास्ते पर एक पेड़ से लटका उसका शव मिला। पेड़ की ऊंचाई मात्र 5-6 फुट थी और शव के पैर जमीन को छू रहे थे, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया। सूचना मिलते ही डीएसपी लालमन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। मृतक की मां ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, जिससे यह संकेत मिलता है कि परिवार को किसी अनहोनी की आशंका है। डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, लेकिन पेड़ की कम ऊंचाई और शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।