Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

DC Kinnaur reviews development projects -साप्ताहिक समीक्षा बैठक : उपायुक्त ने विभागाध्यक्षों को दिए समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश

रामपुर बुशहर, 21 जनवरी (हप्र) : उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज किन्नौर ज़िला के रिकांगपिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला के विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विभागों द्वारा जिले में चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रामपुर बुशहर, 21 जनवरी (हप्र) : उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज किन्नौर ज़िला के रिकांगपिओ स्थित उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिला के विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विभागों द्वारा जिले में चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों से ई-ऑफिस प्रणाली की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी तथा जो विभाग ई-ऑफिस प्रणाली से नहीं जुड़े हैं, उन्हें शीघ्र इस प्रणाली से जुड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग के लम्बित बिलों को समय पर कोषाधिकारी के कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।

Advertisement

डॉ. अमित कुमार शर्मा ने इस दौरान जिला के पूह विकास खंड की ग्राम पंचायत रिब्बा में निर्माणाधीन सीवरेज सिस्टम पर विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों को समय पर सीवरेज सिस्टम का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के भावानगर में प्रस्तावित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा इस दिशा में शीघ्र आगामी कदम उठाने के निर्देश दिए ।  उन्होंने राजस्व, विद्युत, लोक-निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन, कृषि, जल-शक्ति व कार्यक्रम विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न नीतियों व योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा मांगा तथा बचे हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक का संचालन सहायक आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी, तहसीलदार कल्पा अभिषेक बरवाल, खंड विकास अधिकारी कल्पा प्यारे लाल नेगी, हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष शर्मा, जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले किन्नौर धनवीर ठाकुर, उपनिदेशक बागवानी भूपेंद्र नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
×