दौलत राम सर्वसम्मति से बने प्राथमिक शिक्षक संघ बद्दी इकाई के प्रधान
बीबीएन, 6 जुलाई (निस)
प्राथमिक शिक्षा खंड बद्दी के प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई के नए और पहले प्रधान दौलत राम को सर्वसम्मति से चुना गया।
बद्दी प्राथमिक शिक्षा खंड का कार्यालय हाल ही में यहां पर खुला है और पहली बार सर्वसम्मति से प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव सम्पन्न हुए। यह चुनाव पर्यवेक्षक मोहन दत्त की देखरेख में कराए गए।
जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण दत्त, महासचिव अजमेर सिंह, कोषाध्यक्ष कमल, महालेखाकार अनिता देवी, सह सचिव सुमन बाला, मुख्य सलाहकार कुलवंत सिंह, संयुक्त सचिव अकबर खान, उपाध्यक्ष इंदर सिंह, उपाध्यक्ष सुखविंदर पूरी को बनाया गया। आज सुबह यहां गुल्लरवाला प्राथमिक स्कूल में चुनाव की प्रकिया शुरू हुई। कुल 216 अध्यापकों में से रिकार्ड 212 अध्यापक मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान कुल 6 उम्मीदवार प्रधान पद के लिए सामने आए। जिसमें जगदीश चौधरी, गुरमेल सिंह, मनराज, राज कुमार, दौलतराम, नारायन शामिल थे।