मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दुस्साहस : पीठ पर मोटरसाइिल लाद पार किया उफनती बरसाती खड्ड

जिला सिरमौर में जारी मूसलाधार बारिश के बीच एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी बाइक को पीठ पर उठाकर उफनते बरसाती खड्ड को पार किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा...
नाहन के सिरमौर इलाके में बाइक को पीठ पर उठाकर बरसाती खड्ड पार करता युवक। -निस
Advertisement
जिला सिरमौर में जारी मूसलाधार बारिश के बीच एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी बाइक को पीठ पर उठाकर उफनते बरसाती खड्ड को पार किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के आंजभोज इलाके का है, जहां स्थानीय निवासी कंवर सिंह ठाकुर ने यह जोखिम भरा कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक राजपुर-कंडेला मार्ग पर बहने वाली दाना खड्ड (नाला) में पानी का बहाव बहुत तेज था, जिससे बाइक पार करना असंभव था। ऐसे में कंवर सिंह ने अपने साथियों की मदद से बाइक को रस्सियों से बांधा और उसे अपनी पीठ पर उठाकर खड्ड को पार किया। कंवर सिंह नाहन में एक निजी कोचिंग सेंटर में शिक्षक हैं। उन्हें रोज़ाना इस रास्ते से गुजरना पड़ता है।

इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे, मलबा और कीचड़ भरा हुआ है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। सड़क बंद होने के कारण राजपुर, दाना, नावी, लोभी, किरोग, सैनाव, श्यामला, कंडेला और अदवाड जैसे दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है।

Advertisement

Advertisement
Show comments