डलहौजी में 25 से होगा विंटर फेस्टिवल
जिला चंबा के पर्यटन स्थल डलहौजी में विंटर फेस्टिवल-2025 के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। फेस्टिवल 25 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त रेपसवाल ने एसडीएम डलहौजी को...
जिला चंबा के पर्यटन स्थल डलहौजी में विंटर फेस्टिवल-2025 के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। फेस्टिवल 25 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त रेपसवाल ने एसडीएम डलहौजी को निर्देश दिए कि सुभाष चौक और गांधी चौक में आयोजन हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल के दौरान प्रतिदिन सुबह होटल एसोसिएशन के सहयोग से हेरिटेज वॉक आयोजित की जाए ताकि पर्यटकों व स्थानीय लोग डलहौजी की प्राचीन विरासत एवं सांस्कृतिक महत्व से रूबरू हो सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि 25 से 30 दिसंबर तक प्रत्येक संध्या में 2 से 3 घंटे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, अर्थशास्त्री परियोजना विनोद कुमार तथा एसडीएम डलहौज़ी अनिल कुमार भारद्वाज वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

