ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अमेरिका में होगी दलाई लामा की घुटने की सर्जरी, दिल्ली रवाना

22 को अमेरिका के लिए उड़ान, 29 जुलाई को वापस मैक्लोडगंज पहुंचना प्रस्‍तावित
Advertisement

चंबा/धर्मशाला, 21 जून (ट्रिब्यून)

Dalai Lama: तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा शनिवार को स्‍वास्‍थ्‍य जांच करवाने अमेरिका जा रहे हैं। शुक्रवार वह कांगड़ा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। शनिवार को दलाई लामा अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे।

Advertisement

हाल ही में हाई लेवल यूएस कांग्रेस डेलीगेशन ने भी धर्मगुरु से मैक्लोडगंज में मुलाकात की थी। इसके बाद अब धर्मगुरु अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। धर्म गुरु के साथ उनके स्टाफ के 56 लोग उनके साथ जा रहे हैं। 29 जुलाई को वापस मैक्लोडगंज पहुंचना प्रस्‍तावित है।

शुक्रवार को वह धर्मशाला से रवाना हो चुके हैं। उधर, तिब्‍बत की निर्वासित सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे ने अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के दलाई लामा से मिलने पर खुशी जताई और कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करना राजनीतिक और सांकेतिक रूप से बेहद अहम है।

लोबसांग सांगे ने भारत के नेताओं के तिब्बत के समर्थन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ खड़े होने और उन्हें समर्थन देने के लिए भारत सरकार का बहुत आभारी हूं।

Advertisement
Tags :
Dalai LamaDalai Lama HealthDalai Lama in AmericaHindi NewsTibet Guru Dalai Lamaतिब्बत गुरु दलाई लामादलाई लामादलाई लामा स्वास्थ्यदलाईलामा अमेरिका मेंहिंदी समाचार