ददाहू-पांवटा रूट बंद, ग्रामीण परेशान
ददाहू-पांवटा साहिब वाया कांडो फागड़ सड़क की खस्ता हालत से पिछले आठ दिन से सरकारी बस सेवा बंद है। बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह गहरी खाइयां और मलबा गिरने से हालात खतरनाक बने हुए हैं। यह सड़क धारटीधार की...
Advertisement
ददाहू-पांवटा साहिब वाया कांडो फागड़ सड़क की खस्ता हालत से पिछले आठ दिन से सरकारी बस सेवा बंद है। बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह गहरी खाइयां और मलबा गिरने से हालात खतरनाक बने हुए हैं। यह सड़क धारटीधार की चार पंचायतों और पांवटा क्षेत्र के हजारों लोगों को जोड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि ददाहू से सुबह 9ः05 पर चलने वाली और पांवटा से दोपहर 1ः55 पर लौटने वाली बस से बड़ी आबादी लाभांवित होती थी। बिरला, कड़वाड़ी बागड़त, कांडो कांसर और भरोग बनेड़ी पंचायतों के लोग अब आवाजाही को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क की मरम्मत की मांग की है, ताकि बस सेवा दोबारा शुरू हो सके।
Advertisement
Advertisement
×