गोगा नवमीं पर गोगा माड़ी दसौरामाजरा में श्रद्धालुओं की भीड़
गोगा नवमीं के अवसर पर गोगा माड़ी दसौरामाजरा में भक्तों का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने गोगा जाहर पीर के दरबार में नतमस्तक होकर क्षेत्र की सुख-शांति और रक्षा की कामना की। इस मौके पर गोगा माड़ी प्लांखवाला के भगत चंचल...
गोगा नवमीं के अवसर पर गोगा माड़ी दसौरामाजरा के दरबार में हाजरी लगाते विधायक राम कुमार चौधरी गोगा भक्तों के साथ।
Advertisement
गोगा नवमीं के अवसर पर गोगा माड़ी दसौरामाजरा में भक्तों का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं ने गोगा जाहर पीर के दरबार में नतमस्तक होकर क्षेत्र की सुख-शांति और रक्षा की कामना की। इस मौके पर गोगा माड़ी प्लांखवाला के भगत चंचल रघुवंशी ने भजनों का गायन किया और विधिवत पूजा-अर्चना कर भोग लगाया।
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने भी गोगा माड़ी पहुंचकर शीश नवाया और कहा कि बीबीएन क्षेत्र के लोगों की गोगा जाहर पीर में गहरी आस्था है। उन्होंने बताया कि हर पंचायत में गोगा माड़ियों की स्थापना कर लोग उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। इन दिनों भगत छत्र लेकर क्षेत्र का भ्रमण करते हैं और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। विधायक ने कहा कि गोगा जाहर पीर को क्षेत्र का रक्षक माना जाता है और उनकी विशेष कृपा बीबीएन पर बनी हुई है।
Advertisement
गोगा नवमीं पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। गोगा भगत सुरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि हर वर्ष इस अवसर पर भजन-कीर्तन और भंडारे की परंपरा निभाई जाती है, जिसमें सैकड़ों भक्त श्रद्धा भाव से शामिल होते हैं।
Advertisement