नाहन 13 जुलाई (निस)
पांवटा साहिब-नाहन-कालाअंब नेशनल हाईवे पर रविवार को ट्रैफिक पुलिस नाहन ने शंभूवाला में एक सघन सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लापरवाह चालकों को सबक सिखाया। ट्रैफिक इंचार्ज विजय ठाकुर की अगुवाई में टीम ने न केवल नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के चालान काटे, बल्कि उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक भी किया। इस अभियान में विशेष रूप से बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टरों पर भी लगाम कसी गई, जिनके चालान काटकर उनके मालिकों को भी फोन पर नियमों की जानकारी दी गई।
यह अभियान शंभूवाला के उसी संवेदनशील इलाके में चलाया गया, जहां कुछ समय पहले एक दर्दनाक बाइक हादसे में दो युवकों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद से ही यहां वाहनों की गति पर विशेष नजर रखी जा रही है और स्पीडोमीटर का उपयोग कर ओवरस्पीडिंग करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
ट्रैफिक इंचार्ज विजय ठाकुर ने बताया कि शंभूवाला में जून महीने में ही ट्रैफिक पुलिस ने 249 ओवरस्पीडिंग चालान स्पीडोमीटर से किए हैं, जिनसे 2.39 लाख रुपये नकद और बाकी राशि यूपीआई के माध्यम से वसूल की गई। मई में भी 269 चालान काटकर 2.28 लाख रुपये नकद और शेष ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया था। इस माह भी ये अभियान जारी है। अब तक भी कई चालान यहां किए जा चुके हैं। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि हाईवे पर रफ्तार का जुनून कितना खतरनाक हो सकता है। एएसआई विजय ठाकुर ने ये भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईव पर एलएमवी वाहनों के लिए 60 किलोमीटर प्रति घंटा और दोपहिया वाहनों सहित भारी वाहनों के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति निर्धारित है। इन सड़कों पर इससे तेज चलना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद खतरनाक है और गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। ट्रैफिक पुलिस हर वाहन मालिक को इस बारे में अवगत कराती है और चालकों को जागरूक कर चेतावनी भी देती है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने जगह-जगह स्पीड साइन बोर्ड भी लगा रखे हैं, इसके बावजूद कुछ लोग खतरनाक ड्राइविंग से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी सूरत में पुलिस को चालान काटने पड़ रहे हैं। एसपी सिरमौर एनएस नेगी के आदेशों पर नियम तोड़ने वाले हर वाहन के चालान किए जा रहे हैं। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।