खालसा कॉलेज फॉर वुमन में 14 राउंड में होगी वोटों की गिनती
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणनालुधियाना, 22 जून (निस)
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में मतगणना 23 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। रानी झांसी मार्ग पर स्थित खालसा कॉलेज फॉर वुमन में इसके प्रबंध किए गए हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 14 राउंड लगेंगे। रविवार को जनरल ऑब्जर्वर राजीव कुमार और जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) हिमांशु जैन ने सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने मतगणना के लिए 14 टेबलों से सुसज्जित परीक्षा हॉल और डाक मतपत्रों और इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) वोटों के लिए निर्धारित दो अतिरिक्त टेबलों का जायजा लिया। उन्होंने कॉलेज ऑडिटोरियम में स्थित मीडिया सेंटर का भी जायजा लिया। जिला प्रशासन ने मतगणना केंद्र पर पर्याप्त पुलिस तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा समेत व्यापक उपाय लागू किए हैं। सभी संबंधित हितधारकों की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था को अनुकूलित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है। पर्यवेक्षक और डीईओ ने पुष्टि की है कि मतगणना प्रक्रिया सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की जाएगी।