सुक्खू के विदेश दौरे पर तकरार, सरकार ने किया बचाव
अपनी बेटी से मिलने विदेश गए हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे पर कांग्रेस और भाजपा में राजनीतिक तकरार जारी है। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने रविवार को शिमला में कहा कि प्रदेश भाजपा इस...
Advertisement
अपनी बेटी से मिलने विदेश गए हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे पर कांग्रेस और भाजपा में राजनीतिक तकरार जारी है। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान ने रविवार को शिमला में कहा कि प्रदेश भाजपा इस दयनीय स्थिति पर पहुंच चुकी है की उनके पास प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री के विरुद्ध कहने को कोई गंभीर और जनस्वीकार्य मुद्दा नहीं बचा है।नरेश चौहान ने कहा कि सुक्खू बतौर मुख्यमंत्री अपने समस्त दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए अपेक्षाओं से बढ़कर जनसेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अतिरिक्त वह एक पिता भी हैं और अपने परिवार के प्रति भी उनकी जिम्मेदारी है, जिसके निर्वहन के लिए वह अपनी बेटी का उच्च शिक्षा के लिए दाखिला करवाने के सिलसिले में परिवार सहित विदेश की निजी यात्रा पर हैं। ऐसे में एक पिता का धर्म निभाने के लिए मुख्यमंत्री पर गैरजिम्मेदराना टिप्पणी करना विपक्ष के बौद्धिक एवं नैतिक पतन की चरम सीमा का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि विपक्ष आज मुद्दाहीन है और इसी बौखलाहट में वह मुख्यमंत्री के निजी और व्यक्तिगत जीवन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आतुर है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नीतियों से समस्त प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं और व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय में प्रदेश सरकार का पूरा समर्थन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की नीतियों और समर्थन को मिल रहे जनसमर्थन से विपक्ष बेचैन है और इसी तिलमिलाहट के चलते वह अब मुख्यमंत्री के निजी जीवन पर बेतुकी बयानबाजी करने के निम्त स्तर पर आ पहुंचा है।
Advertisement
मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया ने कहा कि सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने को जो संवैधानिक दायित्व भाजपा को मिला है वह उस भूमिका में पूर्ण रूप से विफल रही है। उसके उलट विपक्ष आज ट्रोल आर्मी बनकर रह गया है।
Advertisement