अनुबंध सेवाकाल को पेंशन में जोड़ा जाए : कुशाल शर्मा
जिला शिमला ओपीएस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने मांग की है कि अनुबंध सेवा काल को भी पुरानी पेंशन (ओपीएस) की गणना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि अनुबंध सेवाकाल को नजरअंदाज करना ओपीएस को पूरी तरह...
Advertisement
जिला शिमला ओपीएस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष कुशाल शर्मा ने मांग की है कि अनुबंध सेवा काल को भी पुरानी पेंशन (ओपीएस) की गणना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि अनुबंध सेवाकाल को नजरअंदाज करना ओपीएस को पूरी तरह लागू करने में बाधा बन रहा है।
संघ पदाधिकारियों के संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का अधिकांश सेवाकाल अस्थायी रहा है, और सर्वोच्च न्यायालय भी अनुबंध और दैनिक भोगी सेवा को पेंशन योग्य मान चुका है। इसके बावजूद सरकार न तो पुरानी पेंशन दे रही है और न ही नई योजना के तहत नियोक्ता अंशदान जारी है।
Advertisement
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि अनुबंध सेवा संबंधी अधिनियम में संशोधन कर कर्मचारियों को न्याय दिलाया जाए, ताकि सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानी से न गुजरना पड़े।
Advertisement