मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चिट्टा तस्करी मामले में कांस्टेबल बर्खास्त

सोलन पुलिस में चिट्टा तस्करी मामले में आरोपी पुलिस कांस्टेबल ललित कंवर को विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया। हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपनाई है। एसपी...
Advertisement

Advertisement

सोलन पुलिस में चिट्टा तस्करी मामले में आरोपी पुलिस कांस्टेबल ललित कंवर को विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया। हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति अपनाई है। एसपी सोलन गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला 16 मई 2025 का है, जब धर्मपुर पुलिस ने 11.33 ग्राम चिट्टा सहित हरीश शर्मा (31) निवासी जदारी, कंडाघाट को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब इस मामले में आगामी जांच की तो उक्त चिट्टा तस्करी में उसके साथ एक अन्य युवक भी शामिल था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दूसरा आरोपी सोलन पुलिस में ही तैनात 28 वर्षीय कांस्टेबल ललित कंवर है,जो कसौली तहसील के जाबली गांव का रहने वाला है। इस खुलासे के बाद सोलन पुलिस ने 19 जून को आरोपी कांस्टेबल ललित कंवर को गिरफ्तार करके निलंबित कर दिया था और उसके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए थे। 8 सितंबर तक चली विभागीय जांच में ललित कंवर पर लगे आरोप सही पाए गए। जांच में यह पाया गया कि यह अपराध न केवल पुलिस विभाग के अनुशासन और नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे पुलिस विभाग की छवि भी खराब हुई है और जनता के विश्वास को गहरा धक्का लगा है।

जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस विभाग ने 8 सितंबर को आरोपी कांस्टेबल ललित कंवर को गंभीर अनुशासनहीनता और अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग की सेवााओं से बर्खास्त कर दिया है । बर्खास्तगी के अतिरिक्त, कांस्टेबल के विरुद्ध आपराधिक मामला न्यायिक प्रक्रिया के तहत अदालत में जारी रहेगा।

 

 

Advertisement
Show comments