Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस बैठक में हंगामा, कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की व कुर्सियां चलीं

जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे और प्रस्तावित विकास...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हमीरपुर में कांगेसी कार्यकर्ता आपस में उलझते हुए।- निस
Advertisement

जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस में बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों पर चर्चा करना था, लेकिन बैठक ने अचानक तकरार का रूप ले लिया। कार्यकर्ताओं के बीच पहले बहस शुरू हुई और फिर मामला इतना बिगड़ गया कि धक्कामुक्की तक हो गई। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि कुछ कार्यकर्ता कुर्सियां उठाकर मारपीट पर उतारू हो गए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने तुरंत बीच-बचाव कर माहौल को शांत करने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए कार्यकर्ता बाहर निकलकर भी आपस में भिड़ते रहे। इस अप्रिय घटना से बैठक का माहौल पूरी तरह अव्यवस्थित हो गया और कुछ समय तक कामकाज ठप रहा। बैठक के दौरान कई कार्यकत्ताओं ने अपनी अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके सुझावों और शिकायतों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कई महत्वपूर्ण विकास कार्य समय पर पूरे क्यों नहीं हो पाए। इन मुद्दों पर चर्चा करते-करते कार्यकत्ताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए और स्थिति तनावपूर्ण बन गई। कुछ कार्यकर्ता एक-दूसरे को अपमानजनक शब्दों से पुकारते रहे और इस दौरान वातावरण और भी गर्माता चला गया। इस पर वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं और सुझावों को प्राथमिकता से सुना जाएगा तथा विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे ।

बैठक में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, नरेश ठाकुर, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुमन भारती, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, राजेश चौधरी, राजेश आनंद और निशांत शर्मा सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×