कांग्रेस देती है सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा : जयराम
शिमला, 9 अप्रैल (हप्र) नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा लगाती है और गरीबों को भूल जाती है। इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 25 करोड़ आबादी को गरीबी से...
Advertisement
शिमला, 9 अप्रैल (हप्र)
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा लगाती है और गरीबों को भूल जाती है। इसके विपरीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 25 करोड़ आबादी को गरीबी से बाहर निकाला है। समाज के वंचित वर्गों के लिए उन्होंने जितना काम किया है उतना आज तक की सरकारों ने मिलकर भी नहीं किया।
Advertisement
जयराम ठाकुर ने आज शिमला में कहा कि 25 करोड़ आबादी को गरीबी की रेखा से बाहर निकालना आसान काम नहीं है।
Advertisement
जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले ही नरेंद्र मोदी ने अपने लक्ष्य निर्धारित कर दिये हैं कि आने वाले कार्यकाल में भारत को तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल करेंगे और आज़ादी के सौ वर्ष पूरे होने के पहले ही भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। दूसरी तरह कांग्रेस और इंडी गठबंधन का लक्ष्य हर हाल में नरेेद्र मोदी को रोकना है।
Advertisement
×

