सुक्खू से गारंटियों का हिसाब लें कांग्रेस नेतृत्व : जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार को तीन साल पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश सरकार से उसके वादों का हिसाब लेना चाहिए। उन्होंने पूछा कि कितनी गारंटियां पूरी हुईं,...
Advertisement
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार को तीन साल पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश सरकार से उसके वादों का हिसाब लेना चाहिए। उन्होंने पूछा कि कितनी गारंटियां पूरी हुईं, कितने युवाओं को 58 साल वाली स्थायी नौकरी मिली, कितनों को राजीव गांधी स्टार्टअप योजना या महिलाओं को सम्मान निधि का लाभ मिला। ठाकुर ने कहा कि बागवानों को सेब के दाम तय करने की गारंटी दी गई थी, फिर इस बार सबसे कम रेट क्यों मिले?
उन्होंने कहा कि हिम केयर योजना में इलाज न मिलना, आपदा प्रभावितों को राहत न मिलना और पेंशनरों को एरियर न मिलना सरकार की असफलता है। ठाकुर ने सवाल उठाया कि संविधान बचाओ यात्रा निकालने वाली कांग्रेस हिमाचल में चुनाव क्यों टाल रही है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ‘व्यवस्था परिवर्तन’ सरकार अब ‘मित्रों की सरकार’ बन गई है, जो झूठ की बैसाखियों पर टिकी है और ब्यूरोक्रेसी के भरोसे चल रही है।
Advertisement
Advertisement