मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस सरकार कर रही निम्न स्तर की राजनीति : आशीष

राज्य विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में विधायक आशीष शर्मा से पिछले साल दर्ज एक मामले में पूछताछ जारी है। पिछले डेढ़ साल से विधायक को बार-बार विजीलेंस थाना में बुलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को विधायक आशीष शर्मा...
Advertisement

राज्य विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय में विधायक आशीष शर्मा से पिछले साल दर्ज एक मामले में पूछताछ जारी है। पिछले डेढ़ साल से विधायक को बार-बार विजीलेंस थाना में बुलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को विधायक आशीष शर्मा पुलिस लाइन हमीरपुर पहुंचे और उन्होंने मीडिया से कहा कि राज्यसभा चुनावों की हार को कांग्रेस सरकार पचा नहीं पाई है और वह लगातार झूठे मामलों के माध्यम से उन्हें प्रताड़ित कर रही है। विधायक ने कहा कि दबाव की राजनीति और परिवारों को बार-बार परेशान करने से हम डरने वाले नहीं हैं। कांग्रेस सरकार ने निम्न स्तर की राजनीति शुरू कर दी है। जनता की आवाज बुलंद करने और भ्रष्टाचार उजागर करने पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। समय बदलता रहता है और सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन यह ओछी राजनीति कांग्रेस कर रही है। विधायक आशीष शर्मा पर कंपनी के पंजीकरण दस्तावेजों में कथित धांधली का आरोप है।

Advertisement
Advertisement
Show comments