आपदा में नाकाम रही कांग्रेस सरकार : रणधीर शर्मा
हिमाचल भाजपा मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि आपदा के समय प्रदेश की सुक्खू सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है और उसकी विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है। रणधीर शर्मा ने शनिवार को शिमला में आरोप लगाया कि जब प्रदेश आपदा से जूझ रहा था, तब लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह विदेश यात्रा पर थे। उन्होंने सवाल किया कि आपदा से बड़ा कौन सा कार्य था, जो मंत्री देश से बाहर चले गए। उन्होंने कहा कि फील्ड स्टाफ तब तक हरकत में नहीं आता जब तक किसी विधायक का फोन नहीं आता। आपदा के समय राजस्व और लोक निर्माण विभाग की भूमिका अहम होती है लेकिन सरकार का रवैया लापरवाही भरा रहा। शर्मा ने कहा कि सरकार ने मानसून से पहले किसी प्रकार की तैयारी बैठक नहीं की। जुलाई से सितंबर तक हर साल भारी बारिश होती है, इसकी जानकारी होते हुए भी सरकार ने कोई पूर्व योजना नहीं बनाई। विधायक ने कहा कि ठेकेदारों ने अब काम करने से इनकार कर दिया है क्योंकि उन्हें अपने बिल अटकने का डर है। पहले भाजपा शासन में बिना टेंडर के भी जेसीबी लग जाती थी क्योंकि विश्वास था कि भुगतान हो जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि जनता अब मुख्यमंत्री राहत कोष में नहीं जयराम ठाकुर के माध्यम से पीड़ितों तक सहायता पहुंचा रही है।